Friday, February 6, 2015

सीबी एस सी स्कूल स्तर पर करायेगी कौशल विकास

कक्षा नौ से सी बी एसी छात्र छात्राओं को  रोजगारपारक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये ब्यूटिशियन,बेकरी,डेयरी ,हार्टीकल्चर,बैंकिग ,एकाउंटेन्सी ,स्टैनो ग्राफर ,फैशन डिजाईनिग जैसे व्यासयिक विषयों  पाठ्यक्रम को   सम्मलित करने की पेशकश की है।इन व्यवासायिक विषयों की श्रृंखला में कम्पयूटर, एप्लीकेशन,रेफ्ररिजियेटर ,ओटो मोबाईल इत्यादि भी सम्मिलत किये गये हैं।
यह सभी विषय सी बी एस सी से सम्बद्ध पाठशालाओं में यह सभी पाठ्यक्रम उपलब्ध रहेगें।यह विषय अनिवार्य प्रकृतिके नहीं होगें।कक्षा नौ से जो विधार्थी  इन विषयों विषयों को पढना शुरू करेंगें कक्षा 12तक उनका रूझान स्पष्ट हो जायेगा। इससे उन्हे क्लास 12 में विषय चुनाने मे  मुश्किल नहीं होगी।
इसके आलावा जो बच्चे आगे रोजगार करना चाहते हैं उन्हे
12वीं के उपरान्त उन्हे रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें।
इससे बच्चे जल्दी कमाना शुरु  करके शीघ्र आर्थिक विकास से जुड सकेगें।और इसी तरह उसी विषय को आगे पढने के इच्छुक छात्रों को विषय की सकंल्पना पहले से मालूम होगी।
सी बी एस सी को शीघ्र इन विषयों को पाठ्यक्रम में सम्मिलित कर युवाओं को रोजगार पारक शिक्षा प्रदान करने की ओर कदम अग्रसर करने चाहिये।








No comments:

Post a Comment

एक था सन्त एक था डॉक्टर

​ पुस्तक समीक्षा                *एक था डॉक्टर , एक था संत*              ( आम्बेडकर गांधी संवाद )  लेखिका - अरुन्धती राय पृष्ठ संख्या -139  क...