Monday, February 3, 2014

मधु की तलाश.

मधु की तलाश करती हूं.
मैं जीवन के फलसफों में विश्वास करती हूं,
रेणु बनकर धरा पर चलती हूं
मैं जीवन में जिन्दगी तलाश करती हूं,
ता-उम्र साथ चलतेदिखते है
तह में जाये तो हर कोई हरकिसी से जुदा है.
जुदाई का आलम तोड दो
जिन्दगी में मोहब्बत के रंग घोल दो
मधु की तलाश करती हूं मैं
फलसफों में विश्वास करती हूं.

No comments:

Post a Comment

एक था सन्त एक था डॉक्टर

​ पुस्तक समीक्षा                *एक था डॉक्टर , एक था संत*              ( आम्बेडकर गांधी संवाद )  लेखिका - अरुन्धती राय पृष्ठ संख्या -139  क...